Skip to main content

परना परमधाम : एक परिचय

परना (पन्ना) केन नदी के निकट विंध्याचल की सुरम्य घाटियों से घिरा हुआ एक भू-भाग है ब्रह्ममुनियों के पाँव पड़ने के कारण यह स्थान पद्मावती पुरी के नाम से विख्यात हुआ ।  इसी प्रकार पौराणिक कथा है कि शिव-पार्वती एक बार भ्रमण करते हुए यहाँ से गुजरे, तब शिवजी ने इस भूमि को नमन किया । पार्वती जी ने इस भूमि की महत्ता शिवजी से जाननी चाही । शिवजी ने कहा, 'कलियुग में यहाँ इन्द्रावती देवी ब्रह्म रूप में आयेंगी । उनके साथ कई ब्रह्ममुनि यहाँ आकर निवास करेंगे, जिनकी भक्ति, साधना और तप के प्रभाव से यह पावन भूमि जन-जन के लिए मुक्तिद्वार के रूप में प्रतिष्ठित होगी ।  इस प्रकार इस पावन भूमि के महत्व को जानते हुए महर्षि बृहस्पति ने बृहस्पति कुण्ड, सुतीक्ष्ण मुनि ने सारंग, अगस्त्य ऋषि ने सिद्धनाथ, माण्डूक्य ऋषि ने झोर आदि आश्रम स्थापित कर यहाँ पूर्णब्रह्म परमात्मा का स्मरण किया ।
Read More >>

श्री निजानंद संप्रदाय - (श्रीकृष्ण प्रणामी धर्म)

धर्मप्रेमी सज्जनो,


            सृष्टि के प्रारंभ से ही मनुष्य में यह जानने की जिज्ञासा रही है कि में कौन हूँ ? कहाँ से आया हूँ ? इस सृष्टि का निर्माता कौन है ? वह सच्चिदानंद परब्रह्म कहाँ है ? कैसा है ? और वह कैसे प्राप्त होता है ? मनीषी जनों ने इन प्रश्नों का यथावत् जबाव पाने का भरसक प्रयास किया, किन्तु तारतम ज्ञान के अभाव में किसी को भी उसकी प्राप्ति का आँखों देखा सही उत्तर न मिल सका।


            इस तारतम ज्ञान (ब्रह्मवाणी) को लाने वाले पूर्णब्रह्म स्वरूप श्री प्राणनाथ जी हैं जिन्होंने श्री मेहराज ठाकुर के कलेवर में विराजमान होकर लीला की । पुराण संहिता में इस संबंध में कहा गया है - 


सुन्दरी च इन्दिरा नामाभ्यां चन्द्रसूर्ययोः । मायान्धकार विनाशाय भविष्यतः कलौयुगे ।।





Read More

श्री 108 प्राणनाथजी मंदिर ट्रस्ट की अन्य संस्थाए 


श्री प्राणनाथ गौशाला

श्री प्राणनाथ गौशाला में कुल 15-16 गाय हैं । जिनकी देखरेख मंदिर ट्रस्ट के द्वारा की जाती हैं ।  

श्री प्राणनाथ वृद्धाश्रम 

हमारे वृद्धाश्रम में वृद्ध महिला सुंदरसाथ रहती हैं । जिनकी देखरेख मंदिर ट्रस्ट द्वारा की जाती हैं । 

श्री प्राणनाथ अस्पताल 

हमारे अस्पताल में मुफ़्त चिकित्सा की जाती है और आयुर्वेदिक दवाइयाँ दी जाती हैं । 

श्री कृष्ण निजानंद स्कूल  

हमारे स्कूल में गरीब छात्र - छात्रों को मुफ़्त में शिक्षा प्रदान की जाती है । हमारे स्कूल में करीब 150 बच्चे पढ़ते हैं । 

श्री प्राणनाथ बाराहमासी भोजनालय

बाराहमासी भोजनालय में सुबह चाय- नास्ता, दोपहर का भोजन, शायं को चाय और रात्री भोजन कराया जाता है । 

श्री प्राणनाथ सार्वजनिक पुस्तकालय 

हमारे पुस्तकालय में प्रणामी धर्म की सभी पुस्तके व अन्य साहित्य उपलब्ध हैं । 

श्री 5 पद्मावतीपुरी धाम के मंदिर

Click Here More Details
अनंत श्री प्राणनाथ जी मंदिर
श्री बंगला जी दरबार
सदगुरु श्री देवचन्द्र जी मंदिर
महारानी श्री बाईजूराज जी मंदिर
श्री चोपड़ा मंदिर
श्री खेजड़ा मंदिर
चमत्कारी कडा
श्री पंजा साहब
अधिक जानकारी हेतु क्लिक करें

॥ तुम सेवा से पाओगे पार ॥

NEWS

26 जनवरी 2025 के दिन  स्थानीय श्री कृष्ण निजानंद (SKN धामी स्कूल) विद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि श्री 108 श्री प्राणनाथजी मंदिर ट्रस्ट के सचिव श्री राकेश कुमार शर्मा जी एवं प्रबंधक श्री मनोज कुमार शर्मा जी ने तिरंगे को फहराया और फूलों की वर्षा करते हुए राष्ट्र के प्रति सम्मान प्रकट किया।
श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट द्वारा समाधि स्थल के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है । समाधि स्थल में फूलों के पौधे, पेड़ लगाए जा रहा है। बैठने के लिए बेंच बनाई गई ।
गुजरात वापी के सेवाभावी सुन्दरसाथ भावसार डेकोरेटर्स के मालिक श्री अतीस भावसार और उनके परिवार द्वारा श्री राज जी महाराज की सेवा में 11111/- की सेवाराशी अर्पण की गई। श्री 108 श्री प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट के न्यासी श्री प्रमोद शर्मा जी द्वारा उनको रुमाल, शॉल व साड़ी ओढ़ाकर श्री 5 पद्मावतीपुरी धाम का आशीर्वाद प्रदान किया गया।
Download PDF
Download PDF
Download PDF

Photos


DOWNLOAD

Sahitya PDF

DOWNLOAD

Bhajan Audio

DOWNLOAD

Pranami Ringtones


DOWNLOAD

26 जनवरी 2025 के दिन  स्थानीय श्री कृष्ण निजानंद (SKN धामी स्कूल) विद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया।