परना परमधाम : एक परिचय
परना परमधाम : एक परिचय






सन् 1683 में महामति श्री प्राणनाथ द्वारा वर्तमान पन्ना नगर के आदि निर्माण के रूप "श्री बंगला जी मंदिर" की स्थापना हुई । समस्त साथियों ने अपने श्रमदान द्वारा इसे सभा भवन का रूप दिया। महामति श्री प्राणनाथ अपने 'सुन्दरसाथ को यहीं ब्रह्मवाणी का उपदेश प्रदान करते थे। यहां आठों याम भजन, कीर्तन और ब्रह्मवाणी की चर्चा हुआ करती थी महामति श्री प्राणनाथ जी यहीं निवास करते थे । उनका हर पल ब्रह्मचर्चा के लिए समर्पित था । इस स्थान के लिए कहा गया है -
बंगला 'संसद गृह' प्रभु का, महामहिम गौरवशाली ।
होती भक्ति ज्ञान कथा नित, आठों याम पुण्यशाली ।।

'इन देहरी की सब चूमसी खाक, सिरदार मेहेरबान दिल पाक ।'




